Wednesday, 31 October 2012

भज ले नारायण का नाम


जिसने हरि का नाम लिया वो, तर गया भव से पार
भज ले नारायण का नाम-


नारायण-नारायण भज तू, नारायण आधार
नर-नर में नारायण बसते, वो ही तारनहार
भज ले नारायण का नाम-

नारायण का रूप गुरु हैं, सदगुरु दीनदयाल
करते सबको आप समाना, सदगुरु तारनहार
भज ले नारायण का नाम-

नारायण-नाराय जपते, नारद वीणा हाथ
नारायण कहते कहलाते, देते भक्ति अपार
भज ले नारायण का नाम-

नारायण जिस जिसने गाया, पहुंचा हरि के धाम
नारायण बिन मुक्ति नहीं हैं, गाते वेद पुराण
भज ले नारायण का नाम-

नारायण की कृपा से ही, जन्म्यो भक्त प्रहलाद
दानव घर भक्ति का दर्शन, प्रगटे श्री भगवान
भज ले नारायण का नाम-

नारायण जप पाप को काटे, पुण्य बढ़े है अपार
तन मन से नारायण भज ले, सेवा कर निष्काम
भज ले नारायण का नाम-

"हरि गुरु भेद ना जानिए, दोनों तत्त्व से एक
हरि ही सबमें समाये हैं, लेके गुरु का रूप "

No comments:

Post a Comment