माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर ।
आशा तृष्णा न मरी, कह गए दास कबीर ॥ 1 ॥
माटी कहे कुम्हार से, तु क्यों रोदें मोय ।
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रोदूंगी तोय ॥ 2 ॥
रात गंवाई सोय के,दिवस गंवाया खाय ।
हीना जन्म अनमोल था, कोड़ी बदले जाय ॥ 3 ॥
नींद निशानी मौत की, उठ कबीरा जाग ।
और रसायन छाड़ि के, नाम रसायन लाग ॥ 4 ॥
No comments:
Post a Comment