Monday, 29 October 2012

भजन राम बिनु तन को




राम बिनु तन को ताप जाई।
जल में अगन रही अधिकाई॥
राम बिनु तन को ताप जाई॥

तुम जलनिधि मैं जलकर मीना।
जल में रहहि जलहि बिनु जीना॥
राम बिनु तन को ताप जाई॥

तुम पिंजरा मैं सुवना तोरा।
दरसन देहु भाग बड़ मोरा॥
राम बिनु तन को ताप जाई॥

तुम सद्गुरु मैं प्रीतम चेला।
कहै कबीर राम रमूं अकेला॥
राम बिनु तन को ताप जाई॥

No comments:

Post a Comment